सीजेएम के आदेश पर तहसीलदार संग पांच पर मुकदमा

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),11जनवरी 2018। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के निर्देश पर धोखाधड़ी और लापरवाही के मामले में तहसीलदार जमानियां अनिल कुमार सहित कुल पांच के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। यह कारर्वाई सब्बलपुर खुर्द गांव में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर दर्ज कराये गये मुकदमें के आदेश के अनुपालन में की गयी है।इस सम्बंध में बताया गया कि गत साल तीन अगस्त को आवंटन की कार्यवाही के लिए ग्राम पंचायत की खुली बैठक बुलाई गयी थी। जिसमें ग्राम प्रधान तथा सेक्रेटरी मनोज कुमार यादव ने ग्रामीणों से कोटे के अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होने की बात को छुपा दिया था। ग्रामीणों की आपत्ति के बावजूद सारे नियम कानून को धता बताते हुए कोटे की दुकान पिछड़ी जाति के अनिल कुमार खरवार के नाम आवंटित कर दी गई। इसके लिए बकायदा तहसील से अनिल कुमार खरवार ने अपने नाम अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र भी जारी करा लिया था। इस अनियमतिता के खिलाफ अभ्यर्थी रामलाल राम ने कई बार अधिकारियों से मय साक्ष्य शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। तब वह सीजेएम कोर्ट में वाद दाखिल कर  तहसीलदार, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, लेखपाल तथा कोटेदार को दोषी ठहराया। सीजेएम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के बाद सभी दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का 28 नवंबर को आदेश दियापरन्तु कोई कारर्वाई नहीं हुई। आखिर में बीते शुक्रवार को रामलाल राम ने पुलिस कप्तान को ऑनलाइन शिकायत की तब जाकर कोतवाली में उनका मामला दर्ज हुआ। इस सिलसिले में कोतवाल जमानियां राजाराम ने तहसीलदार सहित अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने की पुष्टि की है।

छेडख़ानी पर भाई ने की भाई की हत्या

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),10जनवरी 2018।दुल्लहपुर थाना पुलिस ने गत एक जनवरी को क्षेत्र के जलालाबाद में आलू के खेत में पाए गए शव की हत्या के राज का आज पर्दाफाश कर दिया है।हत्यारे की खोज में  लगी पुलिस को वुधवार की प्रातः मुखबीर द्वारा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक जनवरी को मिट्ठु पासवान की हत्या कर आलू के खेत में फेकने वाले हत्यारे जलालाबाद चौराहे के पास कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस अतिशीघ्र जलालाबाद चौराहे पर पहुंची और दो लोगों को घेरकर पकड़ लिया। दौराने पूछताछ गिरफ्तार हुए दोनों ने बताया कि शराब के नशे में मिट्ठू पासवान अपनी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिस पर हम लोगों ने मना किया। मना करने पर वह हम लोगों से ही भिड़ गया।इस पर हमनें साल से उसका गला दबा दिया जिससे उसकी वहीं मृत्यु हो गई। रात में ही उसके शव को आलू के खेत में फेंक दिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक ऊनी साल भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त सुनील पासवान पुत्र स्वर्गीय सरयू पासवान तथा नंदलाल बांसफोर पुत्र महेंद्र निवासी जलालाबाद दुल्लहपुर रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्या ,एचसीपी राधेश्याम तिवारी, आरक्षी राणा प्रताप यादव, सत्येंद्र यादव तथा मोहम्मद कैफ शामिल रहे।

हादशा!किशोरी संग दुराचार से सनसनी

गाजीपुर ,9जनवरी। मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव की एक नौ वर्षीय किशोरी के साथ मंगलवार की सुबह उसके पम्पिंग सेट पर गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है । घटना के संबंध में बताया गया है कि प्रातः किशोरी अपने घर से अपने पंपिंग सेट पर पहुंची और चाचा से घर जाकर नाश्ता करने को कहा। उस दरम्यान वह पंपिंग सेट पर अकेली थी, तभी गांव का युवक राहुल कुमार राजभर पुत्र संजय राजभर पम्पिंग सेट पर पहुंचा और लड़की को अकेला देख उसके साथ जबरन दुराचार किया और फिर वहां से भाग निकला । किशोरी के चाचा जब नाश्ता कर घर से वापस पम्पिग सेट पर आए तो युवती को लहूलुहान बेसुध देख सन्न रह गये। उन्होंने इसकी तत्काल जानकारी अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामवासी किशोरी को साथ लेकर थाना पहुंचे और तत्काल दुराचारी को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया।स्थिति की नजाकत को समझते हुए थानाध्यक्ष ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी को पुलिस बल के साथ चिकित्सीय परीक्षण हेतु महिला जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सालय में जांचोपरांत लड़की की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कर लिया। दुराचार की इस घटना को लेकर क्षेत्र तथा युवती के परिजनों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। पुलिस दुराचारी को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक दुराचारी पुलिस पकड़ से बाहर है।

उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर लगाने से पूर्व प्रशासन की अनुमति हुई जरूरी

लखनऊ, 07 जनवरी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने ध्वनि प्रदूषण नियमों को कड़ाई से लागू करने के निर्देश जारी किया है।प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार के अनुसार प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि उनके क्षेत्र में लगे सभी स्थानों के ध्वनि प्रसारक यंत्रो/लाउडस्पीकरो को चिन्हित  कर यह पता लगाया जाये क्या लाउडस्पीकर लगाने से पहले उसकी अनुमति ली गयी या नहीं। बगैर अनुमति लाउडस्पीकरों लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर लगाने के लिये सभी मानकों का पालन किया जाये।      उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने गत 20 दिसंबर को राज्य में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण में नाकामी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी और राज्य सरकार से पूछा था कि क्या प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों, मस्जिदों, मंदिरों, गुरुद्वारों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर संबंधित अधिकारियों से इजाजत लेने के बाद लगाये गए हैं। न्यायालय में अपनी फजीहत कराने के बाद सरकार ने लाउडस्पीकर के सर्वेक्षण का दस पृष्ठों का प्रोफार्मा जारी किया है। इसमें स्थायी रूप से लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत लेने का फॉर्म और जिन लोगों ने लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत नहीं ली है, उनके खिलाफ की गयी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी देने को कहा गया है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने 20 दिसंबर को राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए यह पूछा था कि क्या प्रदेश के मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, गिरिजाघरों एवं अन्य सभी सरकारी स्थानों पर बजने वाले लाउडस्पीकरों के लिए अनुमति ली गयी है? अदालत की लखनऊ खंडपीठ ने प्रदेश के धार्मिक स्थलों एवं अन्य सरकारी स्थानों पर बिना सरकारी अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने पर सख्त ऐतराज जताया था।
अदालत ने प्रमुख सचिव गृह एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन को यह सारी सूचना अपने व्यक्तिगत हलफनामे के जरिये एक फरवरी तक पेश करने का आदेश दिया था। अदालत ने दोनों अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं करने की स्थिति में दोनों अधिकारी अगली सुनवायी के समय व्यक्तिगत रूप से हाजिर रहेंगें।
स्थानीय वकील मोतीलाल यादव की ओर से दायर एक जनहित  याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विक्रम नाथ एवं न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन की खंडपीठ ने 20 दिसंबर को यह आदेश जारी किया था। पारित किया था।
ध्वनि प्रदूषण नियमन एवं नियंत्रण नियम, 2000 में यह प्रावधान है कि ऑडिटोरियम, कांफ्रेंस रूम, कम्यूनिटी हॉल जैसे बंद स्थानों को छोड़कर रात 10 बजे से प्रातः छह बजे तक लाउडस्पीकरों का प्रयोग नहीं किया जायेगा। हांलाकि राज्य सरकार को यह छूट है कि वह एक कैलेन्डर वर्ष में अधिकतम 15 दिनों के लिए सांस्कृतिक या धार्मिक अवसरों पर रात 10 बजे से रात 12 बजे के बीच ध्वनि प्रदूषण कम करने की शर्तों के साथ लाउडस्पीकर बजाने की छूट दे सकती है।

कोहरे का कहर, आटो से दबकर चालक की मौत

गाजीपुर,8जनवरी।घने कोहरे व अंधेरे में दृश्यता कम होने के कारण मरदह थाना क्षेत्र के देऊपुर निवासी आटो चालक की अपने ही आटो से दबकर मौत हो गयी।बताया गया है कि मरदह थाना क्षेत्र के देऊपुर पाही निवासी रामविजय यादव 40 वर्ष पुत्र केदार यादव अपने निजी आटो से मरदह से मऊ तक सवारी ढो कर जीविकोपार्जन करते थे। रविवार की रात करीब दस बजे वह आटो लेकर अपने घर जा रहे थे कि तभी कोहरे के कारण देऊपुर पाही गांव से लगभग पांच सौ मीटर पहले ही उनका आटो सड़क किनारे गढ्ढे में उलट गया और चालक रामविजय उसी में रविवार की पूरी रात टेम्पो से दबा ही रह गया। जिससे उसकी मौत हो गई थी। सोमवार को सबेरे जब ग्रामीण नृत्य क्रिया के लिए निकले तो आटो पलटा दिखाई दिया।जब लोग पलटे आटो के नजदीक पहुंचे तो चालक आटो के नीचे मृत पड़ा था।मृतक जम्मू कश्मीर के उड़ी हमले में शहीद हरेन्द्र यादव का बड़ा भाई था।अलसुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

पुलिसिया  कवायद के बाद भी जिले में नहीं रुक रही अपराधिक गतिविधियां 

 हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे 70000 रु*

गाजीपुर,07 जन.।हौसला बुलंद लुटेरों ने बड़ेसर थाना क्षेत्र के भदास चट्टी के पास ईट भट्ठा मालिक से मारपीट कर उनका 70000 रु.लूट कर भाग निकले। घटना के संबंध में बताया गया है कि कासिमाबाद क्षेत्र के डाहीं निवासी दिवाकर सिंह 35 वर्ष रविवार को नगदी लेकर कुसुमपुर स्थित अपने ईट भट्ठे पर मजदूरों के भुगतान हेतु जा रहे थे, तभी लगभग 9:30 बजे जब वह भदास चट्टी के पास पहुंचे तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने उन्हें घेर लिया। स्थिति की नजाकत को समझते हुए उन्होंने एक बदमाश को दबोच लिया लेकिन तभी अन्य बदमाशों ने लोहे के रॉड से उन पर हमला बोल दिया और उनकी नकदी छीन भाग निकले।कुछ दूर पर उपस्थित ग्रामीणों ने इस घटना को देख शोर मचाया ओर उनकी तरफ दौड़े। तब तक हमलावर पैसा लेकर चंपत हो चुके थे। भुक्तभोगी ने घटना की प्राथमिकी  अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष बड़ेसर गौतम सिंह ने बताया कि घटना में लिप्त बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है शीघ्र ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

*धारदार हथियार से हुई वृद्ध की हत्या*

गाजीपुर,07 जनवरी । जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के आसमानी चक निवासी वृद्ध व्यक्ति की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया गया है कि रामाधार यादव 70 वर्ष की सड़क के किनारे झोपड़ी में चाय की दुकान है जहां वह रोज की भांति शनिवार को भी दुकान पर थे। रात में खाना खाकर वह उसी झोपड़ी में सो गए। रात में किसी वक्त हत्यारे ने धारदार हथियार से वार कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया।घटना की जानकारी रविवार को अलसुबह तब हुई जब ग्रामीणजन रोज की भांति चाय पीने दुकान पर पहुंचे। वहां की स्थिति देख वे सन्न रह गए और इस घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार राय तथा कोतवाल विमल मिश्रा दलबल घटनास्थल पर पहुंचे।मौके की जांच कर उन्होंने घटना का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया। मृतक की पत्नी राधिका देवी द्वारा अज्ञात व्यक्ति विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्रतिभा सुविधा की मोहताज नहीं, डाकिया की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव

गाजीपुर। प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है।प्रतिभा कब क्षितिज पर पहुंचकर अपना परचम लहरा दे ,यह उसकी सफलता के बाद ही  पता चलता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मनिहारी विकास खण्ड के शादियाबाद क्षेत्र के एक डाकिये की पुत्री ने।शादियाबाद क्षेत्र के कस्बा कोइरी ग्राम पंचायत निवासी पोस्टमैन राममूर्ति कुशवाहा की पुत्री राजलक्ष्मी कुशवाहा का चयन शिक्षाशास्त्र विषय से जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) में हुआ है। अपने कठिन परिश्रम और लगन के बल पर राजलक्ष्मी ने जेआरएफ में चयनित होकर परिजनों व जनपद को गौरवान्वित किया है।
उसने प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर और इण्टर तक की शिक्षा जवाहरलाल नेहरु स्मारक इंटर कालेज शादियाबाद से की। राजलक्ष्मी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद समता पीजी कालेज सादात  से शिक्षाशास्त्र विषय से वर्ष 2016 में एमए उत्तीर्ण किया। पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद तथा मित्रों के सहयोग से उसने दूसरे प्रयास में जेआरएफ में स्थान प्राप्त किया है। पहली बार वह नेट ही क्वालीफाई कर सकी थी।उसकी इस सफलता पर परिजनो, गुरुजनों व शुभेच्छुओं ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।खाली समय में ऐतिहासिक व सामाजिक किताबें पढ़ने का शौक रखने वाली राजलक्ष्मी ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरुजनों के साथ ही मित्रों को दिया है। पीएचडी की तैयारी में जुटी राजलक्ष्मी दो भाई व छह बहनों में पांचवें नंबर पर है। समता पीजी कालेज परिवार ने भी उसकी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त की है।

पत्रकार हत्याकांड का वांछित दसहजारी ईनामियां अभियुक्त चढा़ पुलिस के हत्थे

गाजीपुर।जिले के भाजपा नेता व पत्रकार राजेश मिश्रा हत्‍याकांड में आरोपी दस हजारी इनामियां बदमाश पवन यादव को करंडा पुलिस ने शुक्रवार की अलसुबह गिरफ्तार करने में सफलता पायी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता में बताया कि बदमाशो ने राजू उर्फ रजनीश यादव के कहने पर पत्रकार राजेश मिश्रा को गोली मारकर हत्‍या की थी। इस हत्याकांड के तीन अभियुक्‍त को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल चुकी थी पर पवन यादव फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। करंडा थानाध्‍यक्ष त्रिवेणी लाल सेन व रामपुर मांझा चौकी प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में अपराधियों की टोह में लगे थे , तभी लगभग चार बजे सुबह ही मुखबिर से सूचना मिली कि राजेश मिश्र हत्याकांड का वांछित एक बदमाश बाईक से नंदगंज की तरफ आ रहा है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पचारा मोड़ तिराहे के पास घेराबंदी कर लिया ।कुछ ही देर में सड़क पर बाइक की रोशनी दिखाई दी।पास आने पर घात लगाई पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया तो बदमाश बाइक घुमाकर भागना चाहा पर पहले से चौकन्नी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह राजीव उर्फ रजनीश यादव का दोस्‍त व उसके गैंग का सदस्‍य है। पत्रकार राजेश मिश्रा के हत्‍याकांड में राजीव यादव के कहने पर ही उसके साथ पल्‍सर चलाकर आया था। जिसके साथ अजीत यादव उर्फ मंटू तथा गोवर्धन यादव मेरे साथी हैं। उसने बताया कि एक वर्ष पूर्व चोचकपुर बाजार में रामजी गुप्‍ता से रंगदारी मामले में उनकी दुकान पर फायरिंग राजू गैंग द्वारा किया गया था जिसमें मैं भी मौजूद था।पुलिस ने बदमाश पवन यादव के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस के साथ ही हत्‍याकांड में प्रयोग की गयी मोटर साइकिल बरामद की है। गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार नकद पुरस्‍कार देने की घोषणा की गयी।

पीजी कालेज मलिकपूरा के संस्थापक स्व भगवान सिंह जयन्ती पर कवियों ने काव्य पाठ द्वारा दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र को शिक्षित व योग्य बनाने हेतु स्व. भगवान सिंह ने मलिकपुरा में विद्यालय और महाविद्यालय स्थापित कर विकास का एक पुनीत कार्य किया । इससे आज पूरा समाज लाभान्वित हो रहा है। सही अर्थों में वे क्षेत्र के मालवीय रहे। उक्त वक्तव्य सुरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश  ने पीजी कॉलेज मलिकपुरा के संस्थापक स्व. भगवान सिंह जयंती समारोह में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सिंह ने समाज सेवा हेतु विद्यालय स्थापित किया था जब कि आज वर्तमान समय में विद्यालय खोलना एक व्यवसाय के रूप में चल पड़ा है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. भगवान सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय परिवार के प्रबंधक रितेश कुमार सिंह तथा प्राचार्य ओम प्रकाश सिंह द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता डॉक्टर मुकेश सिंह कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता स्थापित करने में स्वर्गीय सिंह ने कभी समझौता नहीं किया,योग्य और अनुभवी प्राध्यापकों के बल पर उन्होंने क्षेत्र को शिक्षित बनाया। आज इस बात की आवश्यकता है कि उच्च कोटिय शिक्षा देकर युवा वर्ग को आगे बढ़ाया जाए।  भगवान सिंह जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन में आए कवियों ने अपने काव्य पाठ से लोगों की वाह वाही लूटी।कवि कुमार प्रवीण की रचना जिसमें युवा पुत्र की अपने माता पिता के प्रति मनोदशा का चित्रण कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। भोजपुरी कवि अनंत देव पांडे ने ” गउओं अब गांव बुझाते नईखे , खपरा से घर छवाते नईखे, अब कतहीं उ बातें नइखे ” से गांव की गवईं संस्कृति के लोप होने का मार्मिक चित्रण किया। आकाशवाणी पटना से पधारे कवि डॉक्टर शंकर कैमूरी ने इंसानियत की मिसाल पर पढ़ा कि – आदमी को साहिबे किरदार होना चाहिए, आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए, सहित अपनी रचनाओं से लोगों में जोश भर दिया तो वही हास्य कविता के सशक्त हस्ताक्षर फजीहत गहमरी ने अपनी हास्य कविता से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। मिर्जापुर से पधारी कवित्री पूनम श्रीवास्तव ने अपनी रचनाओं से समाज के साथ साथ देश के प्रति शहीदों का चित्रण कर देश प्रेम हेतु प्रेरित किया । कहा कि   ” जिंदगी दांव पर लगा दी तुमने अमन के लिए,  पी गए मौत का प्याला अहले वतन के लिए, आखिरी सांस तक तिरंगे की हिफाजत की, तिरंगा ओढ़ लिया अंत में कफन के लिए” । संचालक हरि नारायण सिंह हरिश ने पढ़ा कि  ” अब प्यार भी होने लगा व्यापार का हिस्सा, जब से हुआ है आदमी बाजार का हिस्सा, बेटे हैं, बेटी है ,मैं हूं ,पत्नी है पर मां नहीं रही अब परिवार का हिस्सा ” सुनाकर लोगों को मां के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। कवित्री पूनम श्रीवास्तव ने प्यार के इजहार पर कहा ” बरसती आंख मेरी देख लो बादल की तरह, मिलोगे तो बांधकर रखूंगी आंचल की तरह, भले पूनम से रह लो दूर, पर सजा कर रखूंगी  आंखों में काजल की तरह। उक्त अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉक्टर पी एन सिंह, डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, डॉ राजेंद्र सिंह, रामजन्म सिंह, डॉ डी एन सिंह, विजय शंकर चौबे ,डॉ हरि प्रसाद सिंह ,अनुराग सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्र गणमान्य जन व महाविद्यालय परिवार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अध्यक्षता चिरायु प्रसाद एडवोकेट तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य ओमप्रकाश सिंह ने किया।

रोजगार पाकर प्रफुल्लित हुआ युवा वर्ग

गाजीपुर। प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना से सम्बद्ध हाईटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड ई- टेक्नोलॉजी हंसराजपुर द्वारा निशुल्क प्रशिक्षणोपरांत उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को मंगलवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तदोपरान्त कैम्पस में आयोजित रोजगार मेले में प्रमाण पत्र धारी 43 प्रशिक्षणार्थियों को नेरकान काल सेंटर लखनऊ तथा आर बी एस एसोसिएट्स वाराणसी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि डा एके राय तथा संस्थान के प्रबंधक प्रकाश गुप्ता ने प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इस महत्वकांक्षी योजना पर विस्तार से जानकारी दी तथा प्रशिक्षार्थियों से अपने प्राप्त ज्ञान के आधार पर इसे रोजगार के रूप में धारण करने की आवश्यकता पर बल दिया। कहाकि प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत अब हमें सिर्फ नौकरी ढुढने की आवश्यकता नहीं रह गई है बल्कि अब हम स्वरोजगार अपना कर भी अपने परिवार का भरणपोषण कर सकते हैं।इसी प्रमाण पत्र के आधार पर कार्य शुरू करनेवाले को बैंक ऋण भी मुहैया करायेगा।उन्होंने रोजगार मेले में सहभाग करने वाली दोनों कंपनियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सदैव सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया।
उक्त अवसर पर ट्रेनर चंद्रशेखर यादव, सराजुद्दीन अंसारी,विनोद कुमार जोशी, सुरेश यादव सहित काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।आभार ज्ञापन संस्थाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्ता तथा संचालन बीरेंद्र कुमार ने किया।